
मुंबई: नवी मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़े ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए करीब 200 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त की है। इस कार्रवाई में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। NCB के अधिकारियों के मुताबिक, यह ड्रग तस्करी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित हो रही थी और इसमें विदेशी गिरोह के सदस्य भी शामिल थे।
ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने वाले पार्सल से हुआ खुलासा
NCB के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे एक पार्सल से 200 ग्राम कोकीन जब्त की गई थी। इसके बाद जांच के दौरान नवी मुंबई में इस ड्रग सिंडिकेट के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ।
क्या-क्या बरामद हुआ?
NCB ने नवी मुंबई से 11.54 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन, हाइड्रोपोनिक वीड और 200 पैकेट (5.5 किलोग्राम) कैनबिस गमी बरामद की है। इनकी कुल कीमत करीब 200 करोड़ रुपये आंकी गई है।
विदेशी गिरोह चला रहा था पूरा रैकेट
अधिकारियों के मुताबिक, इस गिरोह को विदेश में बैठे लोगों का एक समूह चला रहा था। जब्त की गई कुछ ड्रग्स कूरियर, छोटी कार्गो सेवाओं और मानव वाहकों के जरिए अमेरिका से मंगाई गई थीं। इस रैकेट के सदस्य अपनी पहचान छिपाने के लिए कोड नेम का इस्तेमाल करते थे।
NCB अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों और इस नेटवर्क से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है। इस पूरे ऑपरेशन को लेकर आगे भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।