पुणे: ता जयंती के अवसर पर देश विदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है , जिस से कि गीता के मूल्यों को जन जन तक प्रभावी रूप से सभी तक पहुंचाया जा सके एवं सभी हिंदू परिवारों को श्री मदभागवत गीता जी के पठन पाठन से जोड़ा जा सके .
इसी उपक्रम में गीता परिवार पुणे द्वारा दि. १ दिसंबर को श्रीमद्भगवद्गीता के १८ अध्यायों के पठण का कार्यक्रम स्टारगेझ सोसायटी, बावधान में वहाँ के नागरिकों द्वारा हर्षोल्लास से किया गया । जिसमें सभी नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं गीता परिवार इस आयोजन में सम्मिलित रहा।
इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गीता पठन एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक गान किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में गीता के उपदेशों को पहुंचाना एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना रहा। , जिस में सभी ने अपना अपना योगदान दिया ।
इस कार्यक्रम में गीता का वितरण भी किया गया .
कार्यक्रम में सोसाइटी के सभी लोगो ने बहुत उत्साह से भाग लिया ,लगभग 100 लोगो ने इस में भाग लिया एवं गीता को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया .
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा गिल्ड जी ने किया . रेखा जी सोसाइटी में बच्चो के लिए गीता की क्लास भी चलती है ।
इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक क्रियान्वित करने में रेखा गिल्डा जी , श्री मधुकर पौर्णेकर , श्री दिलीप खोपड़े, श्री श्रीमंत जगताप जी , श्रीमती रागिनी शर्मा जी , श्रीमती नेहा औरंगाबादकर जी , श्रीमती अश्वनी जी एवं श्री अखिल औरंगाबादकर जी का सहयोग रहा ।
अधिक जाणकारी के लिये
शैलेश शिंदे
9359232399
फोटो aur video