
पुणे : एमआयटी आर्ट, डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय में आगामी मंगलवार, 17 दिसंबर को फिट इंडिया साइक्लिंग मुहिम की शुरुआत होगी। यह आयोजन विश्वविद्यालय के तत्वज्ञानी संत श्री ज्ञानेश्वर विश्वशांति घुमट परिसर से आरंभ होगा। इस मुहिम में प्रतिभागियों को 3, 5 और 10 किलोमीटर की दूरी तय करने के विकल्प उपलब्ध होंगे।
इस कार्यक्रम का आयोजन एमआइटी इम्पैक्ट विद्यार्थी परिषद, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और लोणी-काळभोर पुलिस स्टेशन के संयुक्त प्रयास से किया गया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज” के अभियान के अनुरूप आयोजित हो रहा है।
मुहिम का शुभारंभ माउंटन ब्रिगेड के पूर्व कमांडर और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के पूर्व फोर्स कमांडर ब्रिगेडियर वी. महालिंगम (सेवानिवृत्त) की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। इस दौरान विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष और कुलगुरु प्रो. डॉ. मंगेश कराड, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. मोहित दुबे, कुलसचिव डॉ. महेश चोपड़े, प्रो. डॉ. सुराज भोयर, डॉ. अतुल पाटिल और शिवछत्रपति पुरस्कार से सम्मानित पद्माकर फड भी मौजूद रहेंगे।
इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना और नियमित व्यायाम को प्रोत्साहित करना है।